उदयपुर। फेसबुक का देशव्यापी बूस्ट योर बिज़नेस की आज उदयपुर में शुरूआत हुई। इसके लिए फेसबुक ने राजस्थान में दक्षता रोज़गार एवं उद्यमिता विभाग (डीएसईई) राजस्थान सरकार के साथ साझेदारी की है।
इसके अंतर्गत राजस्थान के विभिन्न शहरों में सूक्ष्म, लघु और मंझोले उद्यमों (एमएसएमई) को प्रशिक्षित किया जाएगा। अगले चार हफ्तों के दौरान, राज्य के विभिन्न शहरों में एमएसएमई के लिए दक्षता विकास, प्रशिक्षण और नेटवर्किंग सत्रों का आयोजन किया जाएगा। समारोह में फेसबुक इंडिया के प्रमुख (इकॉनॉमिक ग्रोथ इनीशिएटिव्स) रितेश मेहता, आरएसएलडीसी के एमडी कृष्णा कुणाल, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपुल जानी आदि मौजूद थे।
उदयपुर में प्रोग्राम के अंतर्गत कारीगरों और कलाकारों, पारिवारिक कारोबारों, घरों से संचालन करने वाले एवं स्टार्ट-अप उद्यमियों को उचित समाधान और सूचनाएं प्रदान की गईं ताकि वे अपने ऑनलाइन कारोबारों को बढ़ावा दे सकें। फेसबुक और इंस्टाग्राम विषेशज्ञों ने प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जिसमें लगातार बढ़ रही मोबाइल अर्थव्यवस्था का कैसे लाभ उठाएं, वेबसाइट पर निवेश किए बगैर अपनी ऑनलाइन मौजूदगी कैसे बनाएं, फेसबुक के जरिए दुनियाभर में 1.7 अरब लोगों तक कैसे पहुंच बनाएं और इंस्टाग्राम के माध्यम से कैसे एक जोरदार विजुअल स्टोरी को दुनिया के साथ बांटे जैसे विषयों को शामिल किया गया था।
31 अगस्त से 3 सितंबर के दौरान इंटरनेट इनेबल्ड टैबलेट डिवाइस लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम विषेशज्ञों की एक टीम शहर के विभिन्न बाज़ारों और कारोबारी केंद्रों में जाकर कारोबारियों, कलाकारों, कुटीर उद्यमियों इत्यादि को सिखाएगी कि कैसे वे फेसबुक का इस्तेमाल कर अपनी डिजिटल मौजूदगी बढ़ा सकते हैं। सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपने कारोबार को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर प्रभावी ढंग से बढ़ाने के बेहतरीन तरीके भी बताए जाएंगे। फेसबुक इंडिया के प्रमुख (इकनॉमिक ग्रोथ इनीषिएटिव्स) रितेश मेहता ने कहा कि राजस्थान में हजारों सूक्ष्म, लघु और मंझोले उद्यम हैं। राज्य सरकार ने उनके संवर्धन तथा कौषलों को उन्नत बनाने के लिए पहले से ही कई कदम उठाए हैं। फेसबुक का बूस्ट योर बिज़नेस प्रोग्राम इन व्यवसायों को समुचित ट्रेनिंग और स्किल्स प्रदान करेगा ताकि वे अपनी डिजिटल मौजूदगी बना सकें और इस तरह दुनियाभर में ग्राहकों तक पहुंचकर अपने कारोबार को बढ़ा सकें।