हिन्दुस्तान जिंक द्वारा झाडोल ब्लाक में खुशी बाँटिए कार्यक्रम का आगाज
उदयपुर हिन्दुस्तान जिंक के द्वारा सेवा मन्दिर के सहयोग से मंगलवार को सेवा मन्दिर झाड़ोल ब्लाक में खुशी बाँटिए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत झाडोल ब्लाक के 307 आगंनवाड़ी केन्द्रों के 6827 बच्चों को यूनिफार्म का वितरण आगामी तीन माह में किया जायेगा।
कार्यक्रम का आगाज झाड़ोल महिला एवं बाल विकास के सी.डी.पी.ओ. विपुल जोशी, चन्दवास सरपंच रेवा शंकर, ग्राम विकास फेडरेशन कमेटी झाड़ोल के अध्यक्ष धुला राम ,वन उत्थान संघ झाडोल के अध्यक्ष धीरा राम, सेवा मन्दिर झाड़ोल ब्लाक के सचिव नरेंद्र जैन ने दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास झाड़ोलके सी.डी.पी.ओ. विपुल जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं एवं सभी संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आगंनवाड़ी के काम को नौकरी न समझ कर कार्य सेवाभाव से करना चाहिए। बच्चों में अच्छी समझ कि नींव डाली जानी चाहिए।
सेवा मन्दिर झाड़ोल के सचिव नरेंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के विकास को केन्द्रित करते हुए कार्य करना चाहिए यदि हमें कहीं दिक्कत आती है तो ग्राम समूह जनप्रतिनिधि आगंनवाड़ी कार्यकर्ता व सेवा मन्दिर खुशी टीम के कार्यकर्ता के साथ मिलकर समस्याओं को दूर करके विकास में भागीदार होना चाहिए।
हिन्दुस्तान जिं़क के हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि खुशी अभियान से ग्रामीण बच्चों, खासकर कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा व पोषाहार में परिवर्तन आएगा। खुशी अभियान का लक्ष्य है कि भारत में कोई भी बच्चा कुपोषित ना रहे तथा 6 वर्ष की उम्र के सभी बच्चों को सुपोषण, षिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधाऐं उपलब्ध हो।
ज्ञातव्य है कि हिन्दुस्तान जिं़क के द्वारा खुशी बांटिए कार्यक्रम में खुशी परियोजना के अंर्तगत संचालित 3089 आगंनवाड़ी खुशी केन्द्रों के 64000 बच्चों को यूनिफार्म प्रदान की जा रही हैं।
कार्यक्रम में आमीवाड़ा सरपंच ताराचन्द्र, बिरोठी सरपंच कृष्णा,मगवास सरपंच राधा देवी खुशी परियोजना से अलका शर्मा, नारायण पटेल, वर्षा श्रीमाली मोहन ,बसंत, सेवा मन्दिर झाड़ोल टीम सहित झाड़ोल कि 59 पंचायतों कि आगंनवाड़ी कार्यक्रर्ता,वार्डपंच सरपंच और सेवा मन्दिर ग्राम विकास कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सेवा मन्दिर झाडोल ब्लाक समन्वयक हिम्मत श्रीमाली ने किया।