udaipur. भारत की अग्रणी सीमेंट कम्पनी इंडिया सीमेंट लि. द्वारा उदयपुर संभाग के अधिकृत विक्रेताओं के लिए स्वर्णोत्सव का आयोजन जयपुर स्थित होटल क्लार्कस आमेर में किया गया है।
कम्पनी के राजस्थान व मध्यप्रदेश प्रभारी श्री मनीष सिन्हा ने कहा कि मेहनत व लगन से कोई भी कार्य किया जाए जो सफलता निश्चित है। इसी कारण मात्र दो वर्ष के अल्प समय में कम्पनी ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय कम्पनी की पारदर्शी नितियों एवं संगठित डीलर नेटवर्क व कुशल विपणन स्टाफ को देते हुए कहा कि कम्पनी भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करेगी।
इस अववसर पर राजस्थान के क्षेत्रीय प्रभारी अनूप रस्तोगी ने कहा कि मेवाड के आदिवासी क्षेत्र बांसवाडा में स्थित इस सीमेंट संयंत्र से निकलने वाली सीमेंट की गुणवत्ता के साथ कम्पनी द्वारा किसी तरह का समझौता नही किया जाता है। इसी कारण यहां से निकलने वाली सीमेंट की गुणवत्ता बेहतरीन है। इसी कारण अल्प समय में ही कोरोमण्डल किंग सीमेंट ने अपने आप को उच्च गुणवत्ता वाली सीमेंट के रूप में अपने आप को स्थापित कर लिया है।
इस अवसर पर उदयपुर संभाग के करीब २०० विक्रेता एवं कम्पनी के अधिकृत अधिकारी उपस्थित थे। सम्मेलन में विक्रेताओं को सालाना सीमेंट विक्रय के आधार पर ट्राफी एवं स्वर्ण उपहार प्रदान किए गये। सम्मेलन में डिलर्स द्वारा विचारों का आदान प्रदान किया गया एवं कम्पनी की भविष्य की योजनाओं से डिलर्स को अवगत कराया गया।