उत्पादों की खरीदारी व खाद्य सामग्रियों का रसास्वादन
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर व रोटरी सर्विस ट्रस्ट द्वारा बी.एन.कॉलेज के विशाल मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय रोटरी मेला-2013 के अंतिम दिन रविवार होने के कारण आज जनता का रेला उमड़ पड़ा। मेले के अंतिम दिन क्लब द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया।
मेलार्थियों ने मेले में क्लब सदस्यों द्वारा लगाई गई विभिन्न खाद्य सामग्रियों की स्टॉलों पर जहां उनका रसास्वादन किया वहीं मेले में लगाई गई वाणिज्यिक स्टॉलों पर जाकर उन उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की। क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि रविवार दोपहर 2 बजे रोटरी चित्रकला प्रतियोगिता हुई जिसमें नर्सरी से कक्षा 12 तक के लगभग 1000 बच्चे अपने सपनों की दुनिया को रंगों से सजाया। सायं 3 बजे निशुल्क रोटरी बम्पर हाऊजी रखी गयी जिसमें 12 साल से ज्यादा उम्र के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। तत्पश्चात रोटरी फिल्मी डांस हंगामा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उदयपुर के टेम्प्रेचर ग्रुप,चन्द्रवाल कत्थक, विवेक आनन्द कॉलेज, एमडी एकेडमी कॉलेज सहित 11 डांस ग्रुप्स ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से मेले में उपस्थित हजारों लोगों को वहीं खड़े होकर नृत्य देखने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम संयोजक डी.पी.धाकड़ ने बताया कि इसके अलावा जहंा नारायण सेवा संस्थान के नेत्रहीन बच्चों की ओर से डांस एवं गीतों में, तो भूमिक मादावत ने जादूगर के रूप में अपना टेलेन्ट शो मे अपना टेलेन्ट दिखाया। रोटरी देशभक्ति डांस जलवा प्रतियोगिता में रॉकवुड स्कूल, आयुश पेरामेडीकल कॉलेज, सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर डांस की प्रस्तुतियों से इन्होनें सभी के दिल में जोश व जुनून पैदा कर दिया।
रात्रि को हजारों लोगों की उपस्थिति में रोटरी मेले के रेफल टिकिट पर ड्रा के रूप में प्रथम पुरूस्कार के रूप में ईओन कार,द्वितीय पुरूस्कार के रूप में एक मोटरसाईकिल, तृतीय पुरूस्कार के रूप में स्कूटी सहित 11 प्रकार के ढेरों इनाम का ड्रा निकाला गया। मुख्य अतिथि सीबीआई जयपुर के न्यायाधीश महेन्द्र मेहता थे।