वेदान्ता संचालित है ‘मर्यादा’ अभियान
उदयपुर। वेदान्ता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ट्विट किया कि वेदान्ताा का ‘मर्यादा’ अभियान प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़़कर कंपनी के कार्यालयों, आवासीय कॉलोनियों व समुदायों मे विशेष साफ-सफाई व स्वच्छता अभियान चलाएगा।
वेदान्ता समूह ने अपने सभी व्यावसायिक स्थलों पर कर्मचारियों के लिए आवासीय कॉलोनियां बना रखी हैं। भारत में कंपनी के प्लान्ट्स राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओड़िसा, तमिलनाडु, गोवा एवं पंजाब में स्थित हैं। वेदान्ता के ‘मर्यादा’ अभियान के अन्तर्गत वेदान्ता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक राजस्थान में ग्रामीण परिवारों के लिए 30,000 ग्रामीण शौचालयों का निर्माण कर रही है। हिन्दुस्तान जिंक ने राजस्थान के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं उदयपुर जिलों में इन शौचालयों का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है और अब तक 9000 से उपर शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 30,000 शौचालयों के निर्माण के बाद, इन तीन जिलों के 80 गाँव खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे। इस प्रयास के तहत पहले ही 6 गांव शौच से मुक्त हो गये है जो ‘निर्मल ग्राम’ के नाम से जाने जाते है। केवल राजस्थान में तकरीबन 60 प्रतिषत जनसंख्या खुले में शौच जाती है।
राजस्थान में कंपनी 150 सरकारी स्कूलों को गोद लिया है, जिसके अंतर्गत इन सभी स्कूलों में शौचालयों का निर्माण किया जाएगा है। हिन्दुस्तान जिंक के 18 ‘खुषी’ बाल केन्द्रों पर भी शौचालयों की व्यवस्था है। प्रधानमंत्री का 2019 तक भारत को ‘स्वच्छ भारत’ बनाने का लक्ष्य है और यह महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती पर उनको एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्युनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक का उद्देश्य् शौचालय निर्माण की इस महत्ती परियोजना के माध्यम से ग्रामीण परिवारों को साफ और स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराना है, जिससे गांवों में खुले में शौचालय से मुक्ति हो।