रोगियों को मिलेंगे अब साफ एक्सरे
उदयपुर। लायन्स क्लब उदयपुर द्वारा वण्डर सीमेन्ट के सहयोग से महाराणा भूपाल सार्वजनिक हॉस्पीटल के इमरजेन्सी में भेट की गई नवीन डिजीटल एक्सरे मशीन का आज आरएनटी मेडकील कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. डी.पी.सिंह, लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के प्रान्तपाल अनिल नाहर एंव वण्डर सीमेन्ट के प्रबन्ध निदेशक एंव चेयरमेन विमल पाटनी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
क्लब अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने बताया कि इस मशीन के उद्घाटन हो जाने से अब प्रतिदिन करीब 400 रोगियों न केवल साफ एक्सरे मिल सकेंगे, वरन् उनके ईलाज में और अधिक आसानी रहेगी। पूर्व में क्लब द्वारा ही करीब 13 वर्ष पूर्व भेंट की गई एक्सरे मशीन से रोगियों के एक्सरे साफ नहीं आने से उनके ईलाज में परेशानी आ रही थी। क्लब ने रोगियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए वण्डर सीमेन्ट के सहयोग से 10 लाख रूपयें की नवीन डिजिटल एक्सरे मशीन आज भेंट की गई। साथ ही एक्सरे रूम को पुननिर्मित कराया गया है। इसे शीघ्र ही वातानुकूलित किया जाएगा।
खमेसरा ने बताया कि क्लब द्वारा निकट भविष्य में ही इमरजेन्सी के मेडीकल आईसीयू में गुर्दा रोगियों के लिए एक उच्च तकनीक युक्त डायलिसिस मशीन भेंट की जाएगी ताकि गुर्दा रोगियों का ईलाज वहीं पर हो सकें। उन्होंने बताया कि हॉस्पीटल परिसर में ही पिछले 38 वर्षो से लायन्स दवा बैंक, नेफ्रोलोजी वार्ड में 3 डायलिसिस मशीन, कैंसर विभाग में कोबाल्ट थैरेपी मशीन, अस्थित रेाग विभगा के ट्रोमा सेन्टर में आईसीयू का निर्माण एंव रखरखाव किया जा रहा है।
उद्घाटन अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल वी.के. लाडिया, आर.एल.कुणावत, कार्यक्रम चेयरमेन ओ.पी.अग्रवाल, सचिव मनीष बाहेती, वण्डर सीमेन्ट के डी.पी.सोमानी, आरएनटी मेडीकल कॉलेज के चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. तरूण गुप्ता, रेडियोलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आर.एल.मीणा, नेफ्रोलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश बडज़ात्या, अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विनय जोशी,सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।