राजस्थान विद्यापीठ – महिलाओं का तीन दिवसीय स्किल डवलपमेंट शिविर, 75 वर्ष की महिला सीख रही है टाई एंड डाई बनाना
उदयपुर। ज्ञान प्राप्त करने की कोई उम्र या बंधन नहीं होता है उसे कभी भी किसी भी माध्यम से सीखा जाता है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम फहरा रही है।
से विचार शुक्रवार को श्रेया भारती सामुदायिक केन्द्र साकरोदा एवं सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक लि. के साझे में महिलाओं के लिए स्किल डवलपपमेंट शिविर के दूसरे दिन साकरोदा की सरपंच खुशबू शर्मा ने कही। उन्होने कहा कि ग्रामीण महिलाएं कम्प्यूटर के बारे में बिल्कुल अनभिज्ञ थी। शिविर के माध्यम से कम्प्यूटर सीखाया गया जिसे पाकर ये अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है और भविष्य में इसे आगे भी निरंतर रखने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष की महिला भी इस शिविर में बंधेज की साड़ी एवं बेडशीट बनाना सीख रही जो अपने आप में गौरव की बात है। विशिष्टं अतिथि सेन्ट्रल बैंक की प्रबंधक एवं प्रभारी मीना नेभनानी ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन केन्द्र प्रभारी राकेश दाधीच ने किया जबकि धन्यवाद देवीलाल गर्ग ने दिया।
इनका दिया प्रशिक्षण : संचालन केन्द्र प्रभारी राकेश दाधीच ने बताया कि शुक्रवार को ग्रामीण महिलाओं को बंधेज की बेडशीट, पीलो कवर, साडी, मिर्ची का अचार, एप्पल का जेम, ग्रामीण युवतियों को ब्युटी पार्लर का कोर्स जिसमें बाल कटिंग, थ्रेडिंग, मशाच तथा सिलाई कोर्स में बेग, ब्लाउज, पेटीकोट सिलना सीखाया गया। शिविर में टाई एंड डाई स्पेशलिस्ट बाल कृृष्ण शुक्ला, ब्यूटी पार्लर में सुरेखा टांक, सिलाई में पुनम वैष्णव, कम्प्यूटर राकेश पालीवाल, कृष्णकांत नाहर, नरेन्द्र सेन ने सभी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया। ।
समापन आज : समन्वयक मीना नेभनानी ने बताया कि तीन दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण शिविर का समापन दोपहर 12 किया जायेगा जिसमें तीन दिवसीय शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जाएंगे।