10 शैक्षिक प्रतिभाएं सम्मानित
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. एस.बी.लाल ने कहा कि जिस प्रकार हम किसी भी संस्था द्वारा वर्ष पर्यन्त किये जाने वाले कार्यो का सलाना ऑडिट करवायी जाती है ठीक उसी प्रकार शिक्षा का स्तर पर सुधारनें के लिए शिक्षकों द्वारा छात्रों को कराये जाने वाले अध्ययन के लिए एकेडमिक ऑडिट सिस्टम को लागू किया जाना चाहिये, जो आज तक देश मंे लागू नहीं हुआ है।
वे लायन्स क्लब अरावली द्वारा देवाली स्थित लायन्स भवन में आयोजित शैक्षिक प्रतिभाओं के सम्मान समारोह एवं रिजन चेयरमेन की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर विशिष्ठ अतिथि बोल रहे थे। उन्होेंने कहा कि एकेडमिक ऑडिट सिस्टम के लागू होने से शिक्षा की गुणवत्ता का अंाकलन हो सकेगा। स्वयं को अज्ञानी मानते हुए ज्ञान की सीमा तक पंहुचने का प्रयास करना हर शिक्षक का कर्तव्य होना चाहिये। आज भी हम उन पंाच प्रश्नों क्या पढ़ाया जाएं, क्यों पढ़ाया जाएं,कब पढ़ाया जाएं,कैसे पढ़ाया जाएं ओर कौन पढ़ाएगा,के उत्तर ढूढंने का प्रयास कर रहे है लेकिन इनके जवाब नहीं मिल रहे है।
डॉ. लाल ने कहा कि शोध में भी कट-पेस्ट की प्रवृत्ति से नॉन परफोर्मर्स आगे आ रहे है। पूर्व में शिक्षा का राजनीतिकरण हुआ, फिर अपराधीकरण ओर अब शिक्षा के अपराध का राजनीतिकरण हो रहा है। जिस प्रकार से हम शिक्षा में छात्रों को प्रशिक्षण दे रहे है क्या उससे मुन्ना भाई एमबीबीएस को नहीं ला रहे है। इस पर गहन मंथन की आवश्यकता है। उन्होेंने कहा कि क्यों हम अलगाववादियों की सुरक्षा पर सालाना 100 करोड़ रूपयें खर्च कर रहे,जो देश को तोड़ने में लगे हुए है। मुख्य अतिथि एमपीयूटी के कुलपति प्रो. डॉ. उमाशंकर शर्मा ने कहा कि गिरते शिक्षा के स्तर को उंचा उठानें की जिम्मेदारी भी शिक्षकों की ही है।
ये प्रतिभाएं सम्मानित : समारोह में डॉ. श्रीकृष्ण जंगनू,श्रीमती मीनाक्षी शर्मा,कल्पना बापना,नीमशंकर लेखावत,रीतू शर्मा, मनोहरसिंह चौहान, मोनिका जोशी, मनोहरलाल भोई,बीना नाहर, एवं किशनलाल सालवी को उपरना एवं शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ.जुगनू ने कहा कि देश के पाठ्यक्रमों, ग्रन्थों एवं पाण्डुलिपियों को या तो जला दिया गया या नष्ट कर दिया गया लेकिन उन्होेंने देश की इस अमूल्य धरोहर को कण-कण के रूप में पुनः एकत्रित कर इसे संजोनें का प्रयास किया। आज उन्हंी के प्रयासों से वास्तु जैसे विषय पर विश्वविद्यालयों में व्याख्याता के पद सृजित हुए है।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष बंशीलाल कुम्हार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि क्लब ने वर्षो से चल रही आ रही शैक्षिक प्रतिभाओं को सामनें लाने की परम्परा का निर्वहन किया है। इस अवसर पर सचिव आशा गुप्ता ने सचिवीय प्रतिवेदन पढ़ा। कार्यक्रम मेे रिजन चेयरमेन करूणा खमेसरा क्लब की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर कहा कि बालिका शिक्षा से राष्ट्र का निर्माण संभव होता है क्येांकि यह एक ऐसी कड़ी है जिससे व केवल घर,समाज, राज्य वरन् राष्ट्र की उन्नति का मार्ग खुलता है। शैक्षिक प्रतिभा कार्यक्रम का संचालन करत एस.एन.गुप्ता ने किया। अंत में सचिव आशा गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में कोषाध्यक्ष नरेश सरणोत, केबिनेट पदाध्किारी पारस हिंगड़, के.एस.भण्डारी, राजेश शर्मा, परमजीतसिंह अरोड़ा सहित अनेक पदधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पुष्पा मेहता ने किया। ध्वज वंदना अनुराधा मेहता ने प्रस्तुत की।