Archive for January, 2013

शेर के पिंजरों में बंद करो बलात्कारियों को
Udaipur. विनोबा संदेश सेवा संस्थान के संस्थापक मनोहरलाल सरूपरिया ने बलात्कारियों को शेर के पिंजरे में बंद कर उन्हें सप्ताह में तीन दिन भूखा रखने की मांग की है। जस्टिस वर्मा की रिपोर्ट आने के बाद सरूपरिया ने कहा कि दुष्कर्म एक जघन्य अपराध है यदि उन्हें फांसी की सजा नहीं दी जाती है तो […]

यूआईटी को दूसरे दिन ढाई करोड़ की आमदनी
12 में से 7 भूखंड नीलाम Udaipur. नगर विकास प्रन्या स की भूखंड नीलामी दूसरे दिन भी सफल रही। पहले दिन बुधवार को 12 भूखंडों की नीलामी से यूआईटी को 3.35 करोड़ की आय हुई थी।

उदयपुर पहुंचा विंटेज कारों का दल
Udaipur. नई दिल्ली से गत दिनों रवाना हुई विन्टेज कार रैली आज उदयपुर पहुंची। करीब 16 कारों के इस दल में 1925 से 1970 तक बनी हुई कारें शामिल हैं। खास बात यह कि इस दल में कारों के मैकेनिक के रूप में चल रहा दल उदयपुर का है।

तैलिक समाज का सामूहिक विवाह आयोजन 1 को
Udaipur. तैलिक साहू समाज की ओर से 23 वां आदर्श सामूहिक विवाह एक फरवरी को नगर परिषद प्रांगण में होगा। इसके लिए तैयारियां गुरुवार शाम तक जोरों पर थीं। पांडाल में टेंट लग चुका था। मिठाईयां हुमड़ भवन में बन रही हैं।

कटारिया समर्थकों का मीणा के विरुद्ध प्रदर्शन
Udaipur. शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया समर्थकों ने प्रतापगढ़ के पूर्व विधायक एवं आदिवासी नेता नंदलाल मीणा के खिलाफ गत रात्रि सूरजपोल चौराहे पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका और कार्रवाई की मांग की। भाजपा अल्पखसंख्यक मोर्चा की आज हुई बैठक में मीणा के विरुद्ध रोष जताया गया।

अंतरराष्ट्रीय वेटलैण्ड दिवस पर कार्यक्रम 1 से
Udaipur. वन विभाग, वन्य जीव प्रभाग उदयपुर एवं इंडियन एनवायरमेंट सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय वेटलैण्ड दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम 1 फरवरी से शुरू होंगे। इसके तहत पहले दिन 1 फरवरी को विज्ञान समिति अशोक नगर में सुबह 10 बजे शोध प्रायोजना कार्यशाला होगी।

जोशी, किरण पहुंचे तरवाडी़ के घर
परिजनों को दी सांत्वना Udaipur. राष्ट्रीय राजमार्ग एवं भूतल पहिवहन मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी, राजसमंद विधायक किरण माहेश्व.री, पूर्व सांसद महावीर भगोरा आदि गुरुवार को स्व . दिनेश तरवाड़ी के निवास पर पहुंचे।

होटल उद्योग को मिलेंगे गुणवत्तायुक्त उत्पाद
Udaipur. रूट्स कमल्टी क्लीन लि. द्वारा इटली निर्मित क्लिनिंग प्रोडक्ट पर आज एक कार्यशाला होटल गोल्डन टुलीप में हुई। कार्यशाला में कम्पनी द्वारा होटल उद्योग के लिए क्लिनिंग वाईपर, वेक्यूम क्लीनर, डस्टबिन, कारपेट केयर, माइक्रो फाईबर क्लॉथ, सिंगल डिस्क मशीन, माइक्रो फाइबर रिफिल, ड्राई मोप, वेप मोप ट्रोली आदि के बारे में बताया गया।

विजडम टीचर्स कॉलेज में खेलकूद स्पर्धाएं
Udaipur. विजडम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के तीन दिवसीय खेलकूद गतिविधियों का समापन बुधवार को गांधी ग्राउण्ड पर हुआ। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्र- छात्राओं ने उत्साह से भाग लेकर अपना कौशल दिखाया।
पाठक दीर्घा