जिलास्तरीय यातायात प्रबंधन समिति की बैठक
उदयपुर। यातायात उल्लंघन को नई तकनीक से जांचने व प्रभावी कार्रवाई के लिये नगर परिषद उदयपुर शहर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएगा। यह निर्णय जिलास्तरीय यातायात प्रबंधन समिति की गुरुवार को जिला कलक्टर हेमन्त गेरा की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में लिया गया। बैठक में नगर परिषद सभापति रजनी डांगी ने शहर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का दायित्व नगर परिषद द्वारा उठाने की हामी भरी।
जिला कलक्टर ने कहा कि यह कैमरे उच्च तकनीक से युक्त होंगे जिनसे यातायात उलंघन करने वालों पर कडी नजर रखी जा कर जुर्माना किया जाएगा। अति महत्वपूर्ण भीड-भाड वाले चौराहों पर 360 डिग्री तक घूम सकने वाले हाईटेक कैमरे लगेंगे, जिनसे पुलिस कंट्रोल रूम के मार्फत यातायात एवं अतिक्रमण पर पैनी नजर रखी जायेगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने निकटवर्ती मेजर एक्सीडेन्टल स्थलों बलीचा, हिरणमगरी से. 4, कृषि उपज मंडी, एकलिंगपुरा, प्रतापनगर, देबारी, मादडी व उदियापोल आदि चौराहों को दुर्घटना के दृष्टिगत अति संवेदनशील क्षेत्र मानते हुए सुरक्षित यातायात के पुख्ता इंतजाम करने पर जोर दिया। जिला कलेक्टर ने निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि जो दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं उनका चिह्नीकरण कर हरसंभव तकनीकी एवं कारगर उपाय किये जायें। जो चौराहे अथवा सर्किल यातायात की दृष्टि से बाधक हैं उनका तकनीकी परीक्षण कर पुन: सुरक्षित यातायात के अनरूप बनाया जाये। उन्होंने शहर में सुरक्षित यातायात के मापदंड लागू करने के लिये नगर परिषद यू.आई.टी. व सार्वजनिक विभाग को प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिये।
जिला मुख्यालय से जुडे़ विभिन्न मार्गों पर क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलने वाहनों के खिलाफ सख्त कारवाई करने के निर्देश परिवहन विभाग को दिये। जिला कलेक्टर ने ऐसे वाहनों पर लगे अतिरिक्त पायदानों को हटाने पर भी जोर दिया। शहर में फुटपाथ एवं बाजारों में अतिक्रमण हटाने के लिये नगर परिषद पुलिस एवं अन्य विभागों के मार्फत संयुक्त अभियान चलाने की जरूरत नगर परिषद सभापति ने बताई। पुलिस अधीक्षक ने अतिक्रमण हटाने के बाद इस व्यवस्था का सत्त फॉलोअप करने की जरूरत बताई।
उदयपुर शहर में ट्राफिक पार्क एवं ड्राइविंग ट्रेक निर्माण के लिये नगर विकास प्रन्यास व परिवहन विभाग को सात दिवस में एम.ओ.यू. साइन करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये।
उन्होंने राजमार्गों से जुडे साइड रोड पर स्पीड ब्रेकर (डम्बल स्ट्रिप) बनाने के निर्देश निर्माण विभाग को दिये।
बैठक में समिति सदस्य परमानंद मेहता, कचरू लाल चौधरी, भूपेन्द्र सिंह अरोडा, कमल सिंह चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ. आर.पी. शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह, पुलिस उप अधीक्षक (यातायात) जगदीश नारायण, अतिरिक्त प्रादेशिक अधिकारी एम.एल. रावत, जिला परिवहन अधिकारी एम. एल. माथुर, रोडवेज के मुख्य प्रबंधक एस.के. भट्ट आदि ने महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर आवश्यक सुझाव भी दिये।