बिजली, पानी और सड़क सुधार के जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक
उदयपुर। उदयपुर जिला परिषद की साधारण सभा की बुधवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में प्रमुखत: विद्युत, पेयजल एवं सड़क के मुद्दों पर सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं बताई। जिला प्रमुख मधु मेहता ने बैठक की अध्यक्षता की।
सदस्य कचरूलाल, पीपी लबाना एवं ख्यालीलाल सुहालका ने निर्माण विभाग की सड़कों की मरम्मत के अभाव की बात रखने पर जिला कलक्टर ने अभियंताओं को रिपोर्ट रखने के निर्देश दिये। इसी प्रकार कार्यों की गुणवत्ता के मुद्दे पर भी जांच कराने के निर्देश दिए गए। सदस्य लबाना की शिकायत पर खेरवाडा़ क्षेत्र में सड़क कार्य अवलोकन के लिए कलक्टर ने अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी केसी लखारा को रिपोर्ट मय फोटोग्राफ प्रस्तुत करने को कहा।
पेयजल के मुद्दे पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता वीके गौड़ ने बताया कि फ्लोराइड प्रभावित एवं समस्याग्रस्त 84 गांवों की परियोजनान्तर्गत शेष 27 कार्य पूरे करने के लिए 3104.68 लाख की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है जिससे संबंधित गॉवों में शुद्घ पेयजल शीघ्र उपलब्ध हो सकेगा। खेरवाडा़ क्षेत्र में पेयजल के लिए हैण्डपम्प अभियान के तहत 1244 हैण्डपम्प मरम्मत किये गये हैं। उमरडा़-कानपुर में पेयजल की व्यवस्था बाबत् बताया गया कि जनता जल योजना के तहत 5 लाख का तखमीना जिला परिषद से राज्य सरकार को भेजा जा चुका है, स्वीकृति प्राप्त होते ही पाइपलाइन व बिजली केबल का कार्य करा दिया जाएगा।
चिकित्सा विभाग की जानकारी में बताया गया कि जिले में रिक्त 101 चिकित्सकों के पदों में से अधिकांश पर सितम्बर तक नियुक्ति कर दी जाएगी।
सदस्यों ने कृषि कनेक्शन के लिए ठेकेदारों द्वारा कार्य न कर कृषकों द्वारा खड्डे खोदने व सामान परिवहन कराने का मुद्दा उठाया। जिस पर अधीक्षण अभियंता के.एस.सिसोदिया ने बताया कि उपभोक्ता द्वारा स्वयं सेवाएं देने पर विद्युत राशि में राहत का प्रावधान है उपभोक्ता की शिकायत के आधार पर विद्युत विभाग स्वयं परिवहन एवं अन्य दायित्व वहन करता है। सदस्यों ने खेरवाडा़ क्षेत्र में बीच मार्ग में बाधक बन रहे बिजली के खम्भों को हटाने की मांग को लेकर कलक्टर ने निर्माण विभाग के अभियंता को ऐसे खम्भों की वस्तुस्थिति मय फोटोग्राफ उपलब्ध कराने को कहा जिससे उन्हें हटाने का निर्णय किया जा सके।
सदन में बिजली आपूर्ति के मुद्दे पर एवीवीएनएल के एसई के.एस.सिसोदिया ने बताया कि एमआरआई तकनीक से विद्युत आपूर्ति का रिकॉर्ड उपलब्ध है जिसमें औसतन 22 घण्टे बिजली आपूर्ति की जा रही है, कलक्टर पेडणेकर ने एमआरआई सूचना सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में विधायक (वल्लभनगर) रणधीरसिंह भीण्डर, सलूम्बर विधायक अमृतलाल, समस्त प्रधान, जिला परिषद सदस्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद, जिला रसद अधिकारी हिम्मत सिंह भाटी, एन.के.कोठारी सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।