उदयपुर। आईसीएआई (इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टेङ अकाउन्टेन्टस ऑफ इंडिया) नई दिल्ली, के ‘मूल्यांकन मानक बोर्ड‘ में उदयपुर के सी ए यशवन्त मंगल को विषेश आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।
सी ए यशवन्त मंगल को उनकी कार्य शैली एवं गत वर्षों में ‘सामान और सेवा कर‘ के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा तथा उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए बोर्ड में उपयोगिता बढाने के लिए सम्मिलित किया गया है। सी ए मंगल देश के भिन्न भिन्न राज्यों में कई संस्थाओं द्वारा आयोजित जीएसटी की कार्यशालाओं को संबोधित कर चुके हैं। वह अप्रत्यक्ष कर कानून (जीएसटी, सेवा कर, उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क) के एक प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तर के लेखक और संकाय हैं। उनकी पुस्तक ए कन्सेप्च्युअल लर्निंग आॅन इनडायरेक्ट टैक्स लाॅज़ के 15 संस्करण प्रकाशित किए जा चुके हैं और जीएसटी पर जल्द ही 16 वां संस्करण आ रहा है। भारत भर में अपनी फ्रेंचाइजी शाखा प्रतिष्ठानों के माध्यम से 50 से अधिक शहरों में उनकी आभासी उपस्थिति है। उन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के लिए भी लेखों का योगदान दिया है।